Why special situation funds are necessary || विशेष परिस्थिति फंड क्यों आवश्यक है? || upsc mudda || upsc wali news || new current article for upsc || ss funds kya hai || special necessary fund kya hai

    What is new current news

      भारतीय वित्तीय बाजारों में इस साल की शुरुआत में दो महत्त्वपूर्ण सुधार हुए । सेबी विशेष स्थिति निधि ( एसएफ ) के लिए एक समर्पित नियामक ढांचा लेकर आया । RBI ने नए दोहरे संरचना वाले बैंड बैंक , NARCL - HIDRCI को मंजूरी दी ।

    UPSC मुद्दा- 

    भारत में विशेष स्थिति निधि की शुरुआत संकटग्रस्त ऋण निवेश के एक आधुनिक युग की शुरुआत करने का वादा करती है।
    (The introduction of special status fund in India promises to usher in a modern era of distressed debt investment)

    Interlinked to G.S.3

    भारतीय अर्थव्यवस्था तथा योजना संसाधनों को जुटाने प्रगति विकास तथा रोजगार से संबंधित विषय।

    What is Special Situation Funds

    SSF निजी निवेशकों के एक समूह द्वारा बनाया गया एक विशेष फंड है , जो सेबी दद्वारा उल्लिखित पात्रता मानदंड को पूरा करने के बाद पंजीकृत हो जाएगा ( मानदंडों की तकनीकी को समझने की आवश्यकता नहीं है )
     एक विशेष स्थिति फंड एक निवेश रणनीति अपनाता है जहां यह बाजार में उत्पन्न एक विशेष स्थिति का लाभ उठाने का प्रयास करता है जिसमें निकट भविष्य में लाभ की संभावना होती है ।

    What is a new regulatory framework

    पहले बैंकों और वित्तीय संस्थानों को अपने स्ट्रेस्ड लोन केवल एआरसी को बेचने की अनुमति थी । अब वे एसएसएफ को भी बेच सकते हैं एसएसएफ एक खराब बैंक या एसेट रीस्ट्रक्चरिंग कंपनी के समान कार्य करेगा जो बैंकों और एनबीएफसी की तनावग्रस्त संपत्तियों को खरीदेगा और उन्हें एक साफ बैलेंस शीट बनाए रखने में मदद करेगा ।

    RBI approved dual -structure bad bank NARCL-IDRCL

    NARCL - IDRCL संरचना नई खराब बैंक संरचना है नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ( NARCL ) : विभिन्न चरणों में विभिन्न वाणिज्यिक बैंकों से लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की दबाव वाली संपत्ति का अधिग्रहण करेगी । इंडिया डेट रिजॉल्यूशन कंपनी लिमिटेड ( IDRCL ) , तब बाजार में तनावग्रस्त संपत्तियों को बेचने की कोशिश करेगी ।
    दोनों के फायदे
    यह भारत की खराब कर्ज की समस्या का समाधान करेगा SSF बैंकिंग प्रणाली में पूंजी लॉक - अप को मुक्त करेंगे और ऋण आपूर्ति में सुधार करने में मदद करेंगे

    Practice Question

    Q - 1 ) " बैंड बैंक " ( Bad Bank ) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ; 
    1 ) बैंड बैंक एक आर्थिक अवधारणा है जिसके अंतर्गत आर्थिक संकट के समय घाटे में चल रहे बैंकों द्वारा अपनी देयताओं को एक नए बैंक को स्थानांतरित कर दिया जाता है। 
    2 ) बैंड बैंक डूबे कर्ज की रिकवरी करते हैं और यदि रिकवरी की राशि कुल कर्ज की राशि से अधिक होती है तो ये उसे बैंक के साथ पूर्व निर्धारित अनुपात में वितरित करते हैं । 
    3 ) सर्वप्रथम बैंड बैंक की चर्चा वर्ष 2020 में प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण में किया गया । 
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें : 
     A- केवल 1
    B - 1 और 2 
    C- केवल 3
    D- 2 और 3

    Ans : B 
    Explain : 
    कथन 3 गलत है , सर्वप्रथम बैंड बैंक की चर्चा वर्ष 2017 में प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण में किया गया ।








    AKASH BIND

    I am a educational youtuber & blogger.

    Post a Comment

    Your Name
    Email id

    Previous Post Next Post