चन्द्रग्रहण क्या है? चन्द्रग्रहण किसे कहते हैं? सीजिगी क्या है? | किसे कहते हैं सीजिगी? इस बार कहां-कहां दिखेगा चन्द्रग्रहण

 

चन्द्रग्रहण क्या है?:-


 26 मई , 2021 को सुपर मून , पूर्ण चंद्रग्रहण और रेड ब्लड मून एक साथ देखा गया। जब सूर्य , पृथ्वी और चंद्रमा क्रमशः एक सीधी रेखा में आ जाते हैं तो इस खगोलीय परिघटना को चंद्रग्रहण कहते हैं

चन्द्रग्रहण किसे कहते हैं?:-

 सूर्य की किरणों को पृथ्वी द्वारा चंद्रमा तक पहुँचने से पूर्णतः अवरुद्ध कर देने की स्थिति को पूर्ण चंद्रग्रहण कहा जाता है । 

सीजिगी क्या है?/किसे कहते हैं सीजिगी?:-


खगोल विज्ञान में इस प्रकार के संरेखण यानी तीन या अधिक खगोलीय पिंडों के एक सीधी रेखा में आने की स्थिति को सीजिगी ' ( Syzygy ) कहा जाता है , जिसका लैटिन अर्थ है- एक साथ जुड़ा हुआ पूर्ण अथवा आंशिक चंद्रग्रहण केवल पूर्णिमा ( Full Moon ) के दिन देखा जाता है ।

इस बार कहां-कहां दिखेगा चन्द्रग्रहण?:-

 पूर्वी एशिया , ऑस्ट्रेलिया , प्रशांत और अमेरिका सहित अटलांटिक और हिन्द महासागर के कुछ क्षेत्रों में भी इस पूर्ण चंद्रग्रहण को देखा जा सकेगा यह भारतीय समयानुसार दोपहर के 2 बजकर 17 मिनट से शाम के 7 बजकर 19 मिनट के बीच दिखेगा भारत में इस पूर्ण चंद्रग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा किंतु आंशिक चंद्रग्रहण को कोलकाता सहित देश के कुछ उत्तर - पूर्वी हिस्सों में चंद्रोदय के पश्चात देखा जा सकता है ।

चन्द्रमा क्या है?/सूपर मून की स्थिति क्या है?:-


चंद्रमा पृथ्वी का एक उपग्रह है , जो पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है । इस दौरान एक समय पृथ्वी के सबसे निकट आ जाने पर वह सुस्पष्ट और आकार में बड़ा दिखता है । इस स्थिति को ' सुपर मून ' कहा जाता है ।


रेड ब्लडमून क्या है?:-



पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान जब चंद्रमा पूरी तरह पृथ्वी की छाया में होता है तो सूर्य की परावर्तित लाल किरणों के कारण वह लाल दिखाई पड़ता है , जिसे ' रेड ब्लड मून ' कहा जाता है । 
आपको यह भी बता दूं कि पिछला पूर्ण चंद्रग्रहण 21 जनवरी , 2019 को देखा गया था। 
नासा के अनुसार 2022 में दो पूर्ण चंद्रग्रहण - 16 मई और 8 नवंबर - को दिखेगा।


AKASH BIND

I am a educational youtuber & blogger.

Post a Comment

Your Name
Email id

Previous Post Next Post