Facebook hacked be alert

हैकर्स नें बेच दिया 26 करोड़ फेसबुक यूजर का डाटा-
शोधकर्ताओं का कहना है कि हैकर्स नें महज 500यूरो(करीब 41हजार500रू) में फेसबुक के 26.7 करोड़ यूजर का निजि डाटा बेच दिया। साइबर रिस्क असेसमेंट प्लेटफार्म "साइबल" के मुताबिक जो डाटा बेचा गया है,उसमें यूजर का ई-मेल एड्रेस,फेसबुक आइडी,जन्मतिथि और फोन नम्बर शामिल हैं। हालांकि गनीमत यह रही कि किसी भी येजर का पासवर्ड इसमें शामिल नहीं है। इस बिक्री को साइबल से जुड़े उन शोधकर्ताओं नें अंजाम दिया,जो डाटा को डाउनलोड और वेरीफाई करने में सक्षम थे। साइबल का कहना है, फिलहाल हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि डाटा कैसे लीक हुआ। हो सकता है कोई थर्ड पार्टी एपीआइ(एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) के जरिये डाटा लीक हुआ हो। चूंकि डाटा में यूजर का संवेदनशील विवरण है, इसलिए साइबर अपराधी इसका प्रयोग फिशिंग या स्पैमिंग के लिए कर सकते हैं। पिछले साल दिसंबर में भी इस तरह की खबरें आई थीं कि 26.7 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर का डाटाबेस आनलाइन उपलब्ध है। एक वेबसाइट पर लिखे ब्लाग पोस्ट के मुताबिक इस डाटाबेस को आनलाइन हैकर फोरम से डाउनलोड किया जा सकता था। जानकारी सामने आने पर फेसबुक प्रवक्ता नें कहा था, हम  इस मुद्दे को देख रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव किये जाने से पहले किसी ने यह जानकारी प्राप्त की है। विशेषज्ञों ने फेसबुक येजर को प्रोफाइल में अपनी प्राइवेसी सेटिंग को सुदृढ़ करने और अवांछित ई-मेल से सावधान रहने की नसीहत दी है। फेसबुक पहले ही ब्रिटेन की राजनीतिक परामर्शदाता कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा 8.7 करोड़ यूजर का डाटा प्रयोग किये जानें के मामले में जांच का सामना कर रहा है। स्रोत--दैनिक जागरण
AKASH BIND

I am a educational youtuber & blogger.

Post a Comment

Your Name
Email id

Previous Post Next Post